रतलाम मै बाबा ने बनाई कोरोना की चैन जनता को मिलकर इसे तोड़ना है होगा

10 June 2020 को देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से 200 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 24 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है ।


इसमे 13 नयापुरा कंटेंमेंन्ट से है जो पूर्व में आये पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट है जिनको कांटेक्ट ट्रेसिंग से खोजा गया था । 


4 जावरा के कंटेंमेंन्ट एरिया गाड़ीखाना से है पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट हैं । 


3 जावरा कुम्हारिपुर निवासी है जो अहमदाबाद से वापस आये यात्री हैं जिन्हें पूर्व से क्वारंटाइन किया गया था , इसलिए नवीन CA नही बनेगा ।


 2 Pnt कॉलोनी रतलाम के निवासी हैं ।


2 नाहरपुरा के निवासी हैं ।


इस हिसाब से देखा जाए तो रतलाम में पॉजिटिव की संख्या 85 हो चुकी है जिसमें 35 मरीज ठीक भी हो चुके हैं


झाड़-फूंक वाले बाबा की वजह से रतलाम में पॉजिटिव शतक की ओर जाने की संभावना है बाबा के द्वारा फैलाई गई चेन आखिर कब टूटेगी बात बात करें कंटेंटमेंट एरिया की तो 12 जून को सुभाष नगर कंटेंटमेंट खुल जाएगा और 15 जून को टाटानगर कंटेंटमेंट एरिया खुलेगा


शहर में अब तक 24400 अन्य राज्यों से आए यात्री 46 लोग आइसोलेशन में भर्ती हैं 190 लोगों को किया गया है क्वारेंटाइन 1426 के मिली है रिपोर्ट नेगेटिव 326 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार अभी भी बाकी है जिसमें 4 की खोलना से मृत्यु हो चुकी है 18 कंटेनमेंट एरिया बने हुए हैं